हिमन्यूज़, शिमला: भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि धमाके स्थल पर जांच एजेंसी एनएसजी, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड पहुंच चुकी है जिसका लंबे समय से शिमला की जनता को इंतजार था।
इसके साथ फोरेंसिक की एक टीम भी है।
उन्होंने कहा हमें पूरा भरोसा है कि एनएसजी जिस प्रकार से अपना कार्य करेगी इस धमाके को लेकर असलियत जनता के समक्ष आएगी। हमारा मानना यह है कि जो सच है वह तथ्यों के साथ जनता के बीच आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम प्रथम दिन से ही इस धमाके को लेकर एक कठोर जांच की मांग कर रहे हैं, इस धमाके से पूरे शिमला की धरती भूकंप की तरह हिल गई थी। हम बार-बार यह पूछ रहे हैं कि जिस प्रकार से इस धमाके की तीव्रता थी उसे यह माना जाता है कि यह कोई आम धमाका नहीं था।
उन्होंने कहा कि चाहे यह एलपीजी गैस लीक हो या किसी और प्रकार का हमला जनता के बीच में सच आना चाहिए। जिससे आने वाले समय में शिमला की जनता और सतर्क रह सके।
मौके पर दौरा डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी किया था और जब हमने आसपास के दुकानदारों से बात करी तो वह भी एक बड़े स्तर की जांच मांग रहे थे।