30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात : कश्यप

हिम न्यूज़,शिमला-भाजपा द्वारा नगर निगम शिमला के चुनावो को लेकर एक योजना बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री सिद्धार्तन, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, नगर निगम प्रभारी श्रीकांत शर्मा और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहें। बैठक में सभी वार्ड प्रवासी प्रभारी, सह प्रभारी, जोन प्रभारी और सह प्रभारी से फीडबैक लिया गया।

 

भाजपा पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की 30 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100 वा प्रसारण है और इस अवसर पर नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। नगर निगम चुनावी में भी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त होगे ऐसा हमने सोचा नहीं था।  भाजपा के कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर बड़ा जोश है और हम निश्चित रूप से इन चुनावों एम जीत हासिल करेगे।