हिम न्यूज़ बैजनाथ :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशु पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल का बैजनाथ के मढेड वासियों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
सीपीएस ने मढेड़ के लोगों का विधान सभा चुनाव में उनके पक्ष में जनसमर्थन के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जन अपेक्षाओं के अनुरुप जनसेवक के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं और इलाके की जरूरतों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओपीएस बहाली के रूप में पहली ही कैबिनेट में लागू कर प्रदेश के लाखों सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को लाभ दिया है। हिमाचल में ओपीएस बहाल करने का वायदा कांग्रेस की लोगों को दी 10 गारंटी में शामिल था।
उन्होंने लोगों को देसी नस्ल के दुधारू पशु पालने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देसी नस्ल के पशुओं में बीमारियां कम फैलती हैं और उनका दूध तथा दुग्ध उत्पाद अधिक पौष्टिक होते हैं, जिनकी बाजार में अच्छी मांग है।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों की मांग पर मढेड बस स्टैंड के विस्तार, रेलिंग लगाने, मढेड बस स्टैंड के लिए रेन शेल्टर, मन्दिर तक बस चलाने, कनारगी रास्ते के लिए पुली बनवाने की मांग को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव ने लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रमेश चड्डा, ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्टरी विकास राणा, प्रधान मढ़ेड संपति देवी, उपप्रधान अरिंदम ठाकुर, भूतपूर्व बीडीसी चेयरमैन गीता देवी, राजेश शर्मा, यशपाल , रमेश चन्द, विमला देवी, सुरेश कुमार, रत्न चन्द, देश राज, महेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।