‘आधार’ ऑनलाइन अपडेशन  निःशुल्क रहेंगे

हिम न्यूज़,कुल्लू-उपायुक्त आशुतोष गर्ग  ने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे इस मुफ्त अवसर का लाभ उठाएं और जिन्होंने  8-10 साल में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया हुआ है उन्हें अपने पहचान के सबूत और पते के सबूत अपलोड करने के लिए आवश्यकता होगी। Uidai ने ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा के लिए शुल्कों को एक सीमित अवधि के लिए छूट दिया है।

यह सेवा आधार सेवा केंद्र में भी उपलब्ध होगी जहां रु. 50 का भुगतान करना होगा। आधार ऑनलाइन सेवाएं मायआधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) और mAadhaar ऐप से उपलब्ध हैं जहां पहचान के सबूत और पते के सबूत के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध है।