हिम न्यूज़ शिमला-हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पैन्शनर फोरम शिमला इकाई की बैठक आज शिमला में ई. एस एन कपूर की अध्यक्षता में समपन्न हुई। इस बैठक में जिला के विभागीय कार्य कर्ताओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया।
महासचिव टी आर गुप्ता ने फोरम की गतिविधियों से अवगत करवाया तथा बोर्ड द्वारा 1.1.16 से पूर्व व 1.1.16 के बाद रिटायर हुये पैन्शनरों की पे फिक्सेशन और उससे अर्जित लाभ न दिए जाने पर कड़ा रोष प्रकट किया।
इसके अतिरिक्त पैन्शनरों के मेडिकल बिलों मे अनावश्यक कटौती के लिए भी कड़ी आपत्ति जताई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फोरम का वर्तमान कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए आम सभा का आयोजन आगामी अप्रैल माह में किया जाएगा।
बैठक में अमरसिंह भलैक, चेतराम शर्मा, अरुण तनवर,जे एस चन्देल, के एस कंवर, नरेश शर्मा, डी एन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।