नलवाड़ मेले में होगा पुस्तक और विज्ञान मेले का आयोजन, तैयारियां शुरू

हिम न्यूज़ करसोग: करसोग में एक से 7 अप्रैल, 2023 तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय विज्ञान, पुस्तक एवं नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में करसोग के विधायक दीप राज सहित मेला समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

इस अवसर पर एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर ने कहा कि मेले के आयोजन के संबंध में विभिन्न समितियों का गठन और उनके कार्यो का निर्धारण किया गया है ताकि मेले को भव्य रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए मेले के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन भी किया जाएगा। यह आयोजन मैट्रिक, जमा दो और स्नातक स्तर के छात्रों के लिए किया जाएगा, जो विज्ञाान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा ताकि युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए सही दिशा प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले में पुस्तक और विज्ञान मेले का भी आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को किताबें पढ़ने के प्रति प्रेरित किया जा सके। विज्ञान मेले का उद्देश्य स्कूली छात्रों को विज्ञान विषय की ओर आकर्षित कर उनमें इस विषय में रूचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को 51 हजार रुपये की इनाम राशि और आईआईटी का भ्रमण करने का भी मौका दिया जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेला समिति की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियों के संबंध में अगामी बैठक 10 मार्च को निर्धारित की गई है।
बैठक में मेला आयोजन समिति के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।