हिम न्यूज़ नूरपुर : कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने अधिक से अधिक लोगों को खेतीबाड़ी, बागवानी, पशुपालन सहित अन्य विभागीय कार्यकमों से जोड़ने के लिए “चलो गांव की ओर” संकल्प के साथ आगे बढ़ने का सभी विभागीय अधिकारियों से आह्वान किया है। वे आज शनिवार को इफको(इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव लिमिटेड) शिमला के सौजन्य से भरमाड़ कृषि सेवा सहकारी सभा के प्रांगण में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ करने तथा आवश्यक
कृषि आदान वितरण कार्यक्रम अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर इफको के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ भुवनेश पठानिया, क्षेत्रीय प्रबंधक श्रेय सूद, कृषि उपनिदेशक राहुल कटोच विशेष रूप से उपस्थित रहे।
“चलो गांव की ओर” संकल्प के साथ कार्य करें अधिकारी
कृषि मंत्री ने सभी विभागों को अपनी गतिविधिओं को बेहतर तालमेल और आपसी सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए “चलो गांव की ओर” संकल्प के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया है। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में खेतीबाड़ी के अलावा बागवानी, डेयरी फार्मिंग, पुष्प उत्पादन जैसी अन्य गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महिलाओं के समूहों को जोड़ने के भी निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने प्राकृतिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों को खेती के ढांचे को बदलने के साथ नकदी फसलों के उत्पादन तथा प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत विभाग द्वारा क्लस्टर सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का आकलन करने के लिए मृदा परीक्षण करने के भी कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों और पशुपालकों की आय को बढ़ाने के साथ उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्प है। लेकिन इसके लिये सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने की आवश्यकता है।