अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

हिम न्यूज़, करसोग : करसोग के चलारु में इमला विमला खड्ड पर चल रहे अवैध खनन को रोकने के दृष्टिगत उप मंडलाधिकारी नागरिक करसोग ओम कान्त ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है। मौके पर प्रशासन को देखकर अवैध खनन कर रहे कुछ लोग वहाँ से भाग गये ।

उपमंडल प्रशासन और पुलिस की टीम ने इमला विमला खड्ड में अवैध खनन करके एकत्र किए गए रेत और बजरी के भंडारों को अपने कब्जे में ले लिया है। इमला विमला खड्ड में किये गए इस अवैध खनन के बारें में लोक निर्माण विभाग तथा खनन विभाग को आगामी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।
एसडीएम ओम कान्त ठाकुर ने कहा की अवैध रूप से एकत्र किये गए रेत और बजरी के इन भंडारों को सम्बंधित विभागों के द्वारा नियमानुसार नीलाम किया जायेगा ।