हमीरपुर 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि शनिवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद एवं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उधर, भोरंज के मिनी सचिवालय में भी एसडीएम स्वाति डोगरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।