अष्टाम विक्रेता के पदों को भरने हेतू निर्धारित बौद्धिक परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित

हिम न्यूज़,करसोग-समाहर्ता, उपमंडल करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया की उप-मंडल करसोग के बगशाड़ में नव-सृजित उप-तहसील कार्यालय परिसर में अष्टाम विक्रेता के दो पदों को भरने हेतू बौद्धिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी, 2023 को समय 10 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किया जाना था।प्रवक्ता ने बताया कि अष्टाम विक्रेता के इन पदों को भरने के लिए निर्धारित बौद्धिक परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।