हिम न्यूज़ मंडी। मण्डी जिला पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर टी टी हाल पडडल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर मे टेन्डिंग इवेंट (फाइट) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मंडी जिला पेचंक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र सिंह आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर मे 20 के लगभग खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमे से मण्डी जिला के 5 खिलाडियो का चयन सब जूनियर और जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसमें 2 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं।
यह प्रतियोगिता इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा 13 से 16 जनवरी तक नंदेड, महाराष्ट्र मे आयोजित की जा रही है !
जोगिंद्र सिंह आज़ाद दे रहे प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण
जानकारी देते हुए बताया कि पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट है और भारत देश मे भारतीय खेल मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और केंद्र सरकार की नौकरी के लिए खेल कोटे मे भी शामिल है !