कोविड-19 महामारी फैलने से बचाव के सरकार ने दिए निर्देश

हिम न्यूज़,करसोग-भविष्य में कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्धारा जारी दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के फैलने से बचाव के दृष्टिगत लोगों द्धारा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए। उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भविष्य में कोविड-19 महामारी के फैलने से बचाव के संबंध में राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिनमें राज्य के लोगों को इस महामारी से सर्तक रहने की सलाह दी गई है।

 

उन्होंने कहा कि महामारी को दोबारा फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से बचाव के संबंध में भविष्य में सर्तक रहने और इस संबंध में निर्धारित मानदंड़ों का पालन करने की सलाह दी है।

एसडीएम ने कहा कि भीड़भाड़ वाले व सार्वजनिक क्षेत्र में महामारी से बचाव के दृष्टिगत लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। सामाजिक दूरी के नियम को अपनाते हुए, हाथों को बार-बार साबून या सैनिटाईजर से साफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, उन्हें कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज शीघ्र लगवानी चाहिए। बुखार, खांसी, जुखाम और गले में खराश आदि सामान्य लक्षण होने पर अस्पतात में जांच करवाई जानी चाहिए और आवश्यक होने पर आरटीपीसीआर परीक्षण करवाया जाना चाहिए ताकि कोविड-19 महामारी से बचा जा सके और इसे भविष्य में फैलने से रोका जा सके।