हिम न्यूज़ शिमला । भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के बाद होटल होलीडे होम शिमला में विधायक दल की टोली पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठी।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी चुने हुए विधायकों ने भी भाग लिया इसके अलावा बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ,सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन मंत्री पवन राणा ने भी विशेष रूप में भाग लिया।पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई और विधायक दल की आगामी क्या रणनीति रहने वाली है उसको लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।आने वाले समय में किस प्रकार से भाजपा विधायक दल कांग्रेस के नेताओं और उनके जनता विरोधी फैसलों को गिरेगा इसके ऊपर भी चर्चा हुई।भाजपा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के नाम को सतपाल सत्ती, विपिन परमार, जनक राज, अनिल शर्मा और सुख राम चौधरी ने प्रपोज किया और रीना कश्यप, हंस राज और बलबीर वर्मा ने सेकंड लिया।