हिमाचल में HPSSC पेपर लीक मामला-महिला कर्मी के घर से जादू-टोने के सामान सहित महंगी लग्जरी गाड़ी भी पकड़ी

हिम न्यूज़ हमीरपुर- हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले के बाद हरकत में आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा गत रात ही जेओए आई टी की 25 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को जहां रद्द किया गया है तो वही आगामी चयन बोर्ड की परीक्षाओं को तय समय पर ही किया जाएगा।
आयोग के पास विजिलेंस की स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार  महिला कर्मी के खिलाफ इससे पहले चयन आयोग में किसी भी तरह की शिकायतें ना आने की बात कही है। चयन आयोग के चेयरमैन संजय ठाकुर ने बताया कि जेओए आई टी कोड 965 की परीक्षा के लिए 1 लाख 3 हजार अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड भेजे गए थे।
पूरे प्रदेश में सभी ब्लॉकों में यह परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन पेपर लीक मामले मामले के बाद इस परीक्षा को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है।
आयोग के चेयरमैन संजय ठाकुर ने कहा कि अभी तक आयोग के पास विजिलेंस स्टेटस रिपोर्ट नहीं पहुंची है इसलिए आयोग रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही पर कोई फैसला लेगा । संजय ठाकुर ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में चयन आयोग के द्वारा छह विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित होनी है जिन्हें निर्धारित तय सीमा पर ही आयोजित किया जाएगा ।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले के बाद भीतरी व्यवस्था पर अब सवाल उठ रहे हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर यह आयोग भ्रष्टाचार की सुर्खियों में आया है।
 पेपर लीक मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी बताई जा रही हैं जिनमें एक महिला कर्मचारी सहित चार और लोग शामिल हैं। आरोपी महिला के घर से जादू-टोने का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। आरोपी महिला के आवास पर रात तक पुलिस और विजिलेंस की टीम छानबीन करती रही। आयोग के चेयरमैन कहा है कि आगामी दिनों में होने वाली छह विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं कों निर्धारित तय सीमा पर ही आयोजित किया जायेगा।