हिम न्यूज़, काँगड़ा :नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एडुकेयर रीजनल रिसोर्स सेंटर कांगड़ा में हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नवीन तंवर एसडीएम कांगड़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इसी कड़ी में नरेश शर्मा ने डॉक्टर पॉल मेडिकल सुप्रिंडेंट, बुलर जी ऑनर डीडीमए, को सम्मानित किया । उसके पश्चात् नरेश शर्मा जिला युवा अधिकारी ने बताया कि ये तीन दिन का रेजिडेंशियल प्रोग्राम है । जिसमें युवाओं को लीडरशिप के बारे में , कम्युनिकेशन स्किल्स, इंटरव्यू फेस कैसे किया जाए रिज्यूम कैसे बनाया जाए और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ये सभी चीजें इस ट्रेनिंग में सिखाई जाएंगी।
उसके बाद मुख्य अतिथि नवीन तनवर एसडीएम कांगड़ा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की आप पूरी ऊर्जा के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे और कुछ न कुछ सीख के जायेंगे।उन्होंने कहा की लीडर का मतलब ये नहीं होता की आप अपनी मनमानी करेंगे किसी से अपनी बात मनावाना भी एक कौशल है ।आप लीडरशिप के लिए अच्छे अच्छे महान लोगों स्वामी विवेकानंद जी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी की जीवनियां पढ़ सकते हैं। जीवनियां आपको सिखाएंगी की आप अच्छे नेता कैसे बन सकते हैं । उन्हीं गुणों का आप परिवार में समाज में देश सेवा में किस तरह से योगदान कर सकते हैं।
आपको जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए उसके लिए जरूरी है आप प्लान बना कर के किसी भी काम को करेंगे तो आप निश्चय ही सफल होंगे।साथ ही उन्होंने स्मार्ट मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया और उसके फायदे भी बताए जिसमे कहा की आप फोन इंटरनेट की मदद से आईएएस अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर कुछ भी बन सकते हैं । फोन को सही तरीके से करना चाहिए। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी बात की ।
साथ ही हार्डवर्क और स्मार्ट वर्क करने के लिए भी युवाओं को टिप्स दिए और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की आपका असली कंपीटीशन खुद से होना चाहिए । इस कार्यक्रम में पूरे जिला कांगड़ा से युवा आए हैं हर ब्लॉक से दो युवा इसमें आए हैं कुल 40 युवाओं की इसमें भागीदारी रही ।
कार्यक्रम में डॉक्टर पॉल मेडिकल सुपरिडेंट, नरेश शर्मा डिस्ट्रिक्ट युथ ऑफिसर , बुलर जी डीडीएमए ऑनर मौजूद रहे ।