हिम न्यूज़ करसोग- उपमंडल करसोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में तहसीलदार करसोग धर्मपाल नेगी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों व आम लोगों को किसी भी प्रकार की आपदा आने के समय त्वरित किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यो के संबंध में जागरूक किया।
एनडीआरएफ की टीम ने प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाआंे से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए आपदा की स्थिति में बचाव के संबंध में उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों का प्रदर्शन भी किया गया ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के समय विद्यार्थियों व आम लोगों को त्वरित राहत व बचाव कार्यो के लिए तैयार किया जा सके।
इस दौरान बचाव संबंधी विभिन्न तकनीकें भी माॅक ड्रिल के माध्यम से बताई गई। स्कूल परिसर में आयोजित आपदा जगरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्दयघात होने पर सीपीआर प्रणाली का प्रयोग करना, चोट लगने पर खून रोकने के उपाए, हड्डी टूटने पर उसका प्राथमिक उपचार, आग लगने की स्थिति में नुकसान से बचने के उपाएं और भूकंप आने की स्थिति में उससे बचाव के संबंध में उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर तहसीलदार करसोग धर्मपाल नेगी ने कहा कि आपदा जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं के समय में होने वाले नुकसान को कम करना और आपदा के समय राहत व बचाव कार्य करने के लिए आमजन को तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही राहत व बचाव कार्य आरम्भ करते है। जिसके चलते उन्हें आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यो का ज्ञान होना आवश्यक है।
स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्यो में जितने अधिक सक्षम होंगे उतना ही आपदा के जोखिम को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय में स्कूली छात्र राहत व बचाव कार्यो में महत्वपूर्ण भमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी उदय सिंह, शशि, मंजीत, प्रमोद सहित अन्य 23 जवानों में माॅक ड्रिल के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में स्कूल के उप-प्रधानाचार्य अजय ठाकुर, इक्को क्लब के प्रभारी श्रद्धानंद, एनएसएस की मास्टर ट्रेनर शकुन्तला सैनी, एनएसएस प्रभारी ठाकर दास सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे।