हिमाचल पुलिस और एसबीआई के बीच हस्ताक्षरित हुआ पूरक समझौता ज्ञापन

हिम न्यूज़ शिमला – हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग अपने कमचारियों के कल्याण के लिए कृत संकल्प हैI पुलिस कर्मचारियों का कल्याण पुलिस विभाग के लिए एक सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस विभाग ना केवल पुलिस कर्मचारियों के जीवन काल में अपितु कर्मचारियों की मृत्यु के पश्चात भी उनके परिवार के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग ने विभिन बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किये हैI जिसमें एसबीआई SBI के साथ 18-10-2019 को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया था।

समझौता के अनुसार बिना कोई बीमा प्रीमियम चुकाए आकस्मिक मृत्यु व दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृतक कर्मचारी के पारिवारिक सदस्यों को आर्थिक सहायता व अन्य लाभ प्रदान किये जाते हैं I

इसी क्रम में आज दिनांक 15-12-2022 को पूरक समझौता ज्ञापन (supplementary MoU) हस्ताक्षरित किया गया जिसके अंतर्गत निम्नलिखित लाभों में वृद्धि की गयी है।

दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृतक कर्मचारी के परिवारजनों को 30 लाख रूपए से बढ़ा कर 50 लाख रूपए बीमा रक्षण प्रदान किया जायेगा।

दुर्घटना से स्थायी कुळ विकलांगता होने पर 30 लाख रूपए से बढ़ा कर 50 लाख रूपए का बीमा रक्षण प्रदान किया जायेगा I

इस समझौता ज्ञापन के तहत पुलिस विभाग में तैनात सिविल कर्मचारियों को भी सभी लाभ प्रदान किये जायेंगे I यह व्यवस्था इससे पहले किये गए समझौता ज्ञापन में उप्लब्ध नहीं थी I

NPCI की पेशकश पर Rupay Platinum Card की सुविधा PSP खाताधारको को दी जाएगी जिसमें दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृतक कर्मचारी के परिवारजनो को 10 लाख का अतिरिक्त बिमा कवर दिया जायेगा I

यह समझौता ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन  दिनेश कुमार यादव एवं उप महाप्रबंधक एसबीआई देवेंदर कुमार संधू के द्वारा हस्ताक्षरित किया गया I