करसोग में 78 हजार 516 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

हिम न्यूज़ करसोग। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए एक जून को होने वाले मतदान में करसोग विधानसभा क्षेत्र में 78 हजार 516 मतदाता भाग लेंगे। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 39 हजार 920 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 38559 है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम करसोग राज कुमार ने चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी देते हुए प्रेसवार्ता में कहा कि क्षेत्र के दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 661 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 645 लोग घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में कुल 122 मतदान केद्रों पर वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में इस बार 12 नए पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मतदाताओं संख्या वाला  मतदान केंद्र 96-स्यांज बगड़ा है, जहां पर 1288 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे कम मतदाता संख्या वाला मतदान केंद्र 57-मगान है जहां पर 100 मतदाता पंजीकृत है। उन्होंनेे कहा कि सबसे अधिक ऊंचाई वाला मतदान केंद्र 111-महोग है जिसकी ऊंचाई लगभग 6500 फीट है जबकि सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र तत्तापानी है, जिसकी ऊंचाई 2400 फीट है।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 2 पोलिंग बूथ सनारली और ममेल महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। एक पोलिंग बूथ 56-मांजू कर्मचारियों की युवा टीम द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चार माॅडल पोलिंग बूथ स्थापित किए गए है जबकि सेरी बंगलों में एक इक्को फ्रेंडली पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के 65 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वैब कास्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनावों में लगभग 600 कर्मचारी और 244 पुलिस जवान चुनावी ड्यूटी में अपनी सेवाएं देंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती 4 मई को सुंदरनगर में की जाएगी। 13 राउंड में होने वाली मतगणना के लिए कुल 11 टेबल स्थापित किए गए है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने और क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए करसोग विधानसभा के सभी 122 मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें स्कूली बच्चों के माध्यम से बैग टैग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, सेल्फी प्वाईट और साइन बोर्ड पर मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाकर उनको मतदान के प्रति जागरूक किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधयों का समापन 28 मई को फ्रेंडली क्रिकेट मैच और महानाटी के साथ किया जाएगा। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की जाने वाली महानाटी में लगभग 500 महिलाएं भाग लेंगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लें और मतदान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर करसोग का नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज करवाने में अपना सहयोग प्रदान करे।