हिम न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा(Staff Nurse) स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचबाईज भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए सामन्य वर्ग के लिए बारह पद और बैच दिसम्बर 2010, सामन्य वर्ग ई.डब्ल्यू.एस के लिए तीन पद और बैच दिसम्बर 2012,अनुसूचितजाति कैटेगरी के चार पद, वैच 2011 व अनुसूचितजाति बी.पी.एल कैटेगरी के लिए कुल एक पद, वैच दिसंबर 2016, अनुसूचितजाति स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए एक पद, वैच दिसम्बर 2017, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल पाँच पद और वैच दिसंबर 2012 तक पिछड़ा वर्ग के बी.पी.एल के उम्मीदवारों के लिए एक पद और वैच दिसम्बर 2014 और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कुल एक पद और वैच दिसंबर 2015 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।