हिम न्यूज़ मंडी-नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन जिला में 28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये। जोगिन्द्रनगर विस में सात, करसोग में पांच, नाचन में चार, मण्डी सदर और सुन्दरनगर में तीन-तीन, द्रंग में दो धर्मपुर, सरकाघाट, बल्ह और सराज मेें एक-एक नामांकन दाखिल किये गए।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनावों के नामांकन पत्र दाखिल करने के आज पांचवें दिन जोगिन्दनगर विधानसभा में सबसे अधिक सात नामांकन दाखिल किए गए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ठाकुर सुरेन्द्र पाल (62) पुत्र भाग सिंह गांव व डाकघर मझारनु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मंडी, भारतीय जनता पार्टी से प्रकाश प्रेम कुमार(60) पुत्र प्रेम कुमार गांव व डाकघर गोलवां तहसील लडभडे़ाल जिला मंडी व आजाद प्रत्याशी कमल कांत (48) पुत्र योगेन्द्र पाल गांव झलवाण डाकघर जलपेहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मंडी, आजाद प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर(64) संत सिंह ठाकुर गांव गदियाड़ा डाकघर ठारा उपतहसील मकरीड़ी जिला मंडी, आजाद प्रत्याशी कुलभूषण कुमार(42) पुत्र रणजीत सिंह गांव घटोड़ डाकघर उटपुर तहसील लड़भड़ोल जिला मंडी, आजाद प्रत्याशी बाबा बाल गिरी(74) पुत्र महंत संता नन्द गिरी गांव दलेउ डाकघर बल्ह कवार तहसील लड़भड़ोल जिला मंडी, आजाद प्रत्याशी मेहर चंद(67) पुत्र कालू राम गांव भराडपट डाकघर बसोना तहसील लड़भड़ोल जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किए।
मंडी सदर विधानसभा आज तीन नामांकन दाखिल किए गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल शर्मा(66)पुत्र सुखराम हाऊस नम्बर 228/6 समखेतर मंडी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी चंपा ठाकुर (48) पत्नी जोगिन्द्र ठाकुर हाऊस नम्बर 159/5 पैलेस कॉलोनी अस्पताल रोड मंडी, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चेत राम (49) पुत्र प्रेमु राम गांव भरौण डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किये।
सुन्दरनगर विधानसभा से आज तीन नामांकन भरे गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से राकेश कुमार (48) पुत्र हरदयाल सिंह गांव पुंग डाकघर सुन्दरनगर जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी से नारायण सिंह(35) पुत्र रूपचंद गांव घनसारी तहसील निहरी जिला मंडी व आजाद उम्मीदवार अभिषेक ठाकुर(47)पुत्र रूप सिंह हाऊस नम्बर 139/5 ललित चौक तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
सरकाघाट विधानसभा से आजाद उम्मीदवार मुनीष शर्मा(38) पुत्र गुरूदत शर्मा गांव व डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।धर्मपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रजत ठाकुर(45) पुत्र महेन्द्र सिंह ठाकुर गांव रिछली, डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।करसोग (अ.जा.) विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बहादुर सिंह गांव मनढोली, डाकघर चुराग सब तहसील बगशार तहसील करसोग जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया।सराज विधानसभा से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्ससिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह (40) पुत्र केहर सिंह गांव बंूग डाकघर खलवाहण तहसील बाली चौकी जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया।
नाचन(अ.जा) विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार (42) पुत्र कन्हैया लाल डाकघर चैल चौक तहसील चच्योट जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नंदलाल (49) पुत्र सीता राम गांव तरोट डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मंडी, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जबना कुमारी (29) गांव रौ तहसील बल्ह जिला मंडी, आजाद उम्मीदवार ज्ञान चंद (43) पुत्र नागनु गांव देण डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
करसोग विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीप राज (34) पुत्र सुन्दर लाल गांव व डाकघर बनथाल तहसील करसोग जिला मंडी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से महेश राज (51) पुत्र मनसा राम बार्ड नंबर तीन नयारा नगर पंचायत करसोग डाकघर और तहसील करसोग जिला मंडी, बहुजन समाज पार्टी से चमन लाल(55) पुत्र बहादुर सिंह गांव मंढोली डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मंडी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवंत सिंह (57) पुत्र कर्म दास गांव परलोग डाकघर ओगली जिला मंडी व आजाद उम्मीदवार युव राज कपूर (35) पुत्र पुर्ण चंद गांव सनारली डाकघर बनथाल तहसील करसोग जिला मंडी ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
बल्ह (अ.जा.) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तारा चंद(60) पुत्र सुखिया राम गांव व डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया।
द्रंग विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्ण चंद (64) पुत्र हरी राम गांव बड़ीधार डाकघर कटिण्ढी तहसील सदर जिला मंडी ने नामांकन दाखिल किया जबकि दलीप कुमार (43) पुत्र नानक चंद गांव सनेड डाकघर और तहसील पधर जिला मंडी ने भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 37 नामांकन दाखिल किये जा चुके है।