हिम न्यूज़ किन्नौर। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान आज जिला के रिकांग पिओ स्थित एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन में जिला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला में आरंभ किए गए विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करें ताकि जिला के सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सम्पूर्ण प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तथा लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मनरेगा, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि जैसी कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वह उनके विभाग के माध्यम से कार्यन्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कौताही न बरतें व अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए।
आयोजित बैठक में बताया गया कि जिला में मनरेगा के तहत अब तक कुल 20 हजार 346 जाॅब कार्ड वितरित किए जा चुके हैं जिसके तहत कल्पा विकास खण्ड में 7020, निचार में 7576 तथा पूह में 5750 जाॅब कार्ड वितरित किए गए तथा रोजगार सृजित करने के मामले में जिला में अब तक 3 लाख 77 हजार 423 लोगों को रोजगार सृजित किया गया जो 3 लाख 75 हजार 865 के निर्धारित लक्ष्य से 0.42 प्रतिशत अधिक है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में एन.आर.एल.एम के तहत जिला के 50 स्वयं सहायता समूहों को परिक्रामी निधि व संचयी निवेश निधि प्रदान की गई तथा 155 स्वयं सहायता समूहों को आय सृजन गतिविधियां प्रदान की जा रही हैं।
बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा जिला में इस वर्ष 367 बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 172 संस्थागत प्रसव करवाए गए। एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के तहत विभिन्न रोजगार सृजन योजनाओं के माध्यम से इस वर्ष 401 लोगों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है तथा शेष रहे लक्ष्य को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य विद्युत विभाग द्वारा जिला किन्नौर में इस वर्ष 22 गांव में विद्युतिकरण किया जा चुका है तथा प्राप्त हुई विद्युतिकरण की सभी मांगों को पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन परियोजना अधिकारी, आई.टी.डी.पी राज कुमार ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी निचार बिमला वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।