हिम न्यूज़, शिमला : शिमला पुलिस, एसआईयू टीम ने शिमला और कुल्लू निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से 55.03 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद की है. केस एफआईआर नंबर 200/22 यू/एस 21, 29 एनडी एंड पीएस एक्ट पीएस वेस्ट में दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
चोरी की बाइक लुधियाना से बरामद
ढली चोरी का मामला सुलझा व चोरी की बाइक बरामदकेस एफआईआर नंबर 112/2022 यू/एस 379 आईपीसी पीएस ढल्ली में दर्ज किया गया था। वहीं संजौली चौक से एक बाइक चोरी हो गई। जांच अधिकारी ने मुस्तैदी से जांच पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लुधियाना, पंजाब और चोरी की बाइक लुधियाना से बरामद की गई है। आगे की जांच जारी है।