एमसीए-एमटेक के 16 विद्यार्थी आईटी कंपनी में चयनित

हिम न्यूज़ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यालय की ओर एमसीए और एमटेक के विद्यार्थियों के लिए परिसर साक्षात्कार आयोजन किया गया।

परिसर साक्षात्कार में एमसीए और एमटेक के 16 विद्यार्थियों का चयन तीन माह के प्रशिक्षण के लिए हुआ। मोहाली स्थित आईटी सेक्टर की दो कंपनियों ने तकनीकी विवि के इन विद्यार्थियों को परिसर साक्षात्कार में चयन किया है।

तकनीकी विवि के प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी अनामिका रांगड़ा और यथार्थ वैद्य ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों में एमटेक की नेहा वर्मा, अनुराधा व शिवानी शर्मा और एमसीए की अंशिका, प्रिंस, साहिल ठाकुर, साहिल शर्मा, निखिल ठाकुर, रितिक शर्मा, प्रियंका, निखिल कुमार, विवेक शर्मा, मोनिका शर्मा, हर्ष, शुभम और अक्षित शामिल है।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त विद्यार्थियों को तीन माह के प्रशिक्षण और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद साढ़े चार से साढ़े नौ लाख रुपए का प्रति वर्ष पैकेज दिया जाएगा।