हिम न्यूज़ मंडी। विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता, मंडी विद्युत उप-मण्डल-1 ई. उत्तम चन्द ने जानकारी दी है कि 16, 17 व 18 नवंबर को 11-केवी हॉस्पिटल फीडर की स्पर लाइन को नई व उच्च ताप की क्षमता वाली केबल लाइन में बदलने का काम किया जाएगा। इन तिथियों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक गणपति रोड़, बीर जिरो प्वांइट, अप्पर सैण, मठ्ट व उसके आसपास के क्षेत्र में बाधित रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।