राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

आयुष्मान भारत योजन के तहत साढ़े 12 हजार लोगों के इलाज पर 13 करोड़ खर्च

हिम न्यूज़, कुल्लू 15 जून। कुल्लू जिला में केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में 28,070 लोगों के कार्ड बनाए गये हैं।

पिछले तीन सालों के दौरान 12600 लोगों के  उपचार पर लगभग 13 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यह जानकारी वीरवार को प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) शिमला द्वारा मीडिया के साथ आयोजित ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। कार्यक्रम में प्रिंट  व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला ब्यूरो सहित सोशल मीडिया के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था।

आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में केन्द्र की अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। केन्द्र सरकार की जन कल्याण व विकास से जुड़ी सभी योजनाएं धरातल पर पहुंचे और अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति को इनका समुचित लाभ मिल सके, इसके लिये सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुंचाने में मीडिया की अह्म भूमिका है। आज के दौर में सूचना के अनेक माध्यम मौजूद हैं, लेकिन यह निर्भर करता है कि सूचना प्रदाता कौन है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की अनेक योजनाएं हैं जो समाज के बड़े तबके को लाभान्वित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला में हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं और हस्तशिल्प विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं यहां के दस्तकारों की आर्थिकी में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।

 

Leave a Comment