हिम न्यूज़ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग रविवार को तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में हुई।
बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग सामान्य प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर हुई, जिसमें 103 अभ्यर्थियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सीटें आवंटित की गई। जिन बी फार्मेसी शिक्षण संस्थानों को पीसीआई (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) की अप्रूवल नहीं मिली है, उन शिक्षण संस्थानों के लिए काउंसलिंग नहीं हुई।
अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है, उन अभ्यर्थियों को 18 अक्तूबर सायं पांच बजे तक रिपोर्ट करनी होगी।
जो अभ्यर्थी आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेगा, उसकी सीट रद्द मानी जाएगी।