सेक्युरिटी गार्ड के 100 पद जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। कद 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक ऊंचा, वज़न 56 किलोग्राम से अधिक व आयु सीमा 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन 13000 से ₹16000 तक। कार्य का स्थान बद्दी नालागढ़,परवाणू एवं होशियारपुर होगा।
इसके लिये साक्षात्कार उप रोजगार कार्यालय आनी में 21 फ़रवरी, बंजार में 23 फ़रवरी तथा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 24 फ़रवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे लिए जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में समय पर आकर अपने शैक्षणिक योग्यता के वास्तविक प्रमाण पत्रों एवं फोटो कॉपी के साथ सम्बंधित रोज़गार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01902 222522 पर।सम्पर्क कर सकते हैं।