हिम न्यूज़, करसोग:प्रदेश सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीण युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। करसोग उपमंडल में बेरोजगारी भत्ता, कौशल विकास भत्ता जैसी योजनाएं युवाओं के लिए आगे बढ़ने का जरिया बन रही हैं।
उपमंडल में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान इन योजनाओं के अंतर्गत लगभग 76 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय कर लगभग 2 हजार युवाओं को लाभान्वित किया गया है।
कौशल विकास भत्ता योजना
कौशल विकास भत्ता योजना उन युवाओं के लिए है जो प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। इस योजना के तहत करसोग में 1,444 युवाओं को 52 लाख रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है।
बेरोजगारी भत्ता योजना
इस योजना में रोजगार की तलाश कर रहे पंजीकृत युवा पात्र होते हैं। करसोग में 461 युवाओं को लगभग 24 लाख रुपये की राशि इस योजना के तहत प्रदान की गई है। इसके अलावा, औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना तकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत भी युवाओं को सहायता प्रदान की जा रही है।
दो वर्षों के लिए भत्ता, हर माह 1000 से 1500 रुपये
रोजगार कार्यालय करसोग के प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि इन योजनाओं के तहत पात्र युवाओं को अधिकतम दो वर्षों के लिए भत्ता प्रदान किया जाता है। सामान्य युवाओं को प्रति माह 1000 रुपये जबकि 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग युवाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है।
पारिवारिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए
रोहित गुप्ता ने यह भी बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होना अनिवार्य है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना भी जरूरी है।
युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास
लाभार्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सक्षम नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि करसोग जैसे दूरदराज के उपमंडल में भी इन योजनाओं की पहुंच यह दर्शाती है कि सरकार हर युवा तक अवसर पहुंचाने के लिए गंभीर है। कौशल विकास और बेरोजगारी भत्ते जैसी योजनाएं सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का संचार कर रही हैं।