शिमला के चेवडी़ में कल मां भगवती का जागरण

हिम न्यूज़ शिमला – शिमला के चेवडी़ में कल मां भगवती का जागरण एवं भण्डारा आयोजित किया जा रहा है।

यह आयोजन चेवडी़ के स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसमें माता के भजन और जागरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ की स्पेशल आरकेस्ट्रा टीम आ रही है। गुल्फाम एवं पार्टी के नाम से मशहुर टीम कल इस जागरण में भाग लेगी जिसमें डी आर शर्मा मुख्य गायक की भुमिका में नज़र आएंगे।

कार्यक्रम में चेवडी पंचायत के प्रधान छविन्दर पाल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत चेवडी़ के लोगों के साथ-साथ सभी का स्वागत है।