विद्युत् आपूर्ति बाधित

हिम न्यूज़,कुल्लू-सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा की शिशमाटी बिहाल के नजदीक 11 केबी सरवरी फीडर के खम्बो को  हटाने 100 शिशमाटी में बदलने व चलते  5.अक्तूबर.2023 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक इनर सरवरी, लोरन, फील्ड हॉस्टल, शीतला माता शीशमाटी, शीशमती पानी की टंकी, चामुंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल देवधार और देवधार के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।