भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों , भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं एक अनुसूचित जाति बहुल बूथ की बैठक लेंगे
शिमला, भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद प्रो सिकन्दर कुमार 24 अप्रैल , 2022 से प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों का प्रवास करेंगे । इस दौरान वे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों , भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं एक अनुसूचित जाति बहुल बूथ की बैठक लेंगे । साथ ही हर जिला में उनके स्वागत और अभिनंदन के कार्यक्रम भी किए जाएंगे ।
अनुसूचित जाति बैठक में जिला पदाधिकारी जिला पदाधिकारी , जिला से प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा में पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहने वाले है । भाजपा जिला पदाधिकारी बैठक में जिला पदाधिकारी , जिला से प्रदेश में पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
अनुसूचित जाति बहुल बूथ की बैठक में संबंधित बूथ के त्रिदेव , ग्राम केन्द्र अध्यक्ष , पन्ना प्रमुख उपस्थित रहेंगे ।
राज्यसभा सांसद प्रो सिकन्दर कुमार के प्रवास के दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव एवं मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश समन्वयक तिलक राज और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार मौजूद रहेंगे।
भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया की राज्यसभा सांसद प्रो सिकन्दर कुमार 24 अप्रैल को जिला नूरपुर, 25 अप्रैल को जिला चंबा, 26 अप्रैल को जिलाकांगड़ा, 27 अप्रैल को जिला देहरा, 28 अप्रैल को जिला पालमपुर, 29 अप्रैल को जिला शिमला, 3 मई को जिला महासू, 4 मई को जिला सोलन, 5 मई को जिला सिरमौर, 6 मई को जिला बिलासपुर, 7 मई को जिला सुंदरनगर, 8 मई को जिला मंडी, 9 मई को जिला कुल्लू ,10 मई को जिला लाहौल स्पीति, 11 मई को रामपुर और 12 मई को रिकांगपिओ में उपस्थित रहेंगे।