नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं : हर्ष महाजन

हिम न्यूज़ सोलन। भाजपा जिला सोलन का रक्तदान शिविर का आयोजन बद्दी में किया गया जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सोलन के जिला अध्यक्ष रतनपाल ने की, रक्तदान शिविर में कुल 210 यूनिट रक्त एकत्र किया गया ।हर्ष महाजन ने कहा आज नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। यह लोकप्रियता सिर्फ चुनावी जीतों से नहीं आती, यह आती है लोगों के दिल में बसे विश्वास से।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता का आधार है, उनकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत, और गरीब कल्याण के लिए समर्पण। इसी को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण को सर्वोपरि मानकर कई ऐतिहासिक योजनाएँः प्रधानमंत्री आवास योजना हर गरीब को पक्का घर, उज्ज्वला योजना माताओं-बहनों को धुएँ से मुक्ति, आयुष्मान भारत गरीब परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि -किसानों को सीधे आर्थिक सहायता, जनधन योजना करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोलकर आर्थिक सशक्तिकरण।

ऐसे अनेक कार्यक्रमों के द्वारा करोड़ों जरूरतमंद लोगों को आवास, नल से जल, स्वास्थ्य, बैंकिंग, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिले। Guest I सुधारों के माध्यम से मोदी जी ने हमारे मध्यम वर्ग और व्यापारियों की आकांक्षाओं को समझा और उन्हें सम्मान दिया। पहले जिसे असंभव माना जाता था- टैक्स की जटिलताओं को कम करना, वो अब संभव हुआ। चार दरों की जगह केवल दो दरें- 5% और 18% रह गई हैं। इससे व्यापारियों के लिए कारोबार और आसान हुआ, अनुपालन सरल हुआ, और उनके प्रयासों का वास्तविक लाभ मिलेगा।’ जीएसटी रिफ़ॉर्म से रोज़मर्रा की चीजें सस्ती हुई है, हर परिवार की जेब पर बोझ कम हुआ है। जब ज़रूरी सामान कम दाम पर मिलता है, तो आम आदमी की खरीदने की ताक़त बढ़ती है और जीवन स्तर बेहतर होता है। यही बदलाव भारत को एक पारदर्शी, सरल और विकास को गति देने वाला टैक्स सिस्टम देता है, जो अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाता है।