चायल-कोटी इकाई द्वारा कमेटी का गठन किया गया

हिम न्यूज़,शिमला-अनिल ठाकुर ने कहा कि हम देखते है शिमला शहर से दूर गांव में स्तिथ कॉलेज आज भी 7 साल बाद बन कर तैयार नहीं हो पाया है और आज भी 4 कमरो के सहारे कॉलेज चलाया हुआ है हमे इसकी लडाई को लड़ना होगा।

अनिल ठाकुर ने कहा कि आज तमाम छात्र समुदाय को समाज और देश में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का  सामना करना पड़ रहा है और आज किस तरह पूंजीवादी  ताकतें समाज पर हावी हो रहे है।और किस प्रकार लगातार  सार्वजनिक शिक्षा को  खत्म किया जा रहा है और शिक्षा के निजीकरण किया जा रहा है। और  देश की सार्वजनिक संपत्ति को बेचने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है।

अनिल  ठाकुर ने कहा की आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव, पीटीए और छात्रावास जैसे मुद्दे को लेकर संघर्ष को और तेज करने की आवश्यकता है।अंत में नव निर्वाचित कमेटी की बैठक हुई औरभविष्य के कार्य को लेकर और आने वाले समय में छात्र मुद्दों को लेकर संघर्ष को और तेज करने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय किया गया।