हिम न्यूज़ ,शिमला- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इन दो वर्षों में प्रदेश की जनता के नाम पर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां 1500 संस्थानों को बंद कर देना, स्कूलों, कॉलेजों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वेटरनेरी अस्पतालों, पटरवार सर्कलों व अनेक अनेक कार्यालयों को बंद करने का कीर्तिमान सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार ने रचा है। डॉ बिन्दल ने कहा कि 22 महीने में 26000 करोड़ रू का कर्ज लेने का रिकॉर्ड भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हासिल किया है। जगह-जगह घूमकर मुख्यमंत्री जी व इनके अनुयायी घोषणा कर रहे हैं कि उन्होनें 5 गारंटियां पूरी कर दी, वो 5 गारंटियां है-स्टाम्प डयूटी को 500 प्रतिशत तक बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश की जनता पर टैक्स का बोझ डालना, डीजल पर 7 रू0 लीटर वैट लगाकर प्रदेश की जनता की जेब ढीली करना, एचआरटीसी बसों के किरायों में भारी भरकम वृद्धि करके प्रदेश के आवागमन के एकमात्र साधन को महंगा करना, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी को जमींदोज करते हुए बिजली के रेटो में 46 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए हर व्यक्ति का बिजली का बिल बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल जो मुफ्त मिल रहा था, उस पर अब बिल आएगा और शहरी क्षेत्रों में पानी के रेटों में 500 प्रतिशत तक की वृद्धि करके टैक्स का बोझ डाल दिया। इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 5 गारंटियां पूरी कर दी।
वोट लेने वाली गारंटी अलग जनता को मिली टैक्स की गारंटीडॉ० बिन्दल ने कहा कि अब तो सरकार किस समय कहां पर किस चीज पर टैक्स लगाएगी, इसका मालूम नहीं है। टॉयलेट टैक्स, लक्जरी टैक्स, पानी बिजली के दामों में वृद्धि कर कांग्रेस ने जनता पर बोझ डालने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। सीमेंट, डाल, तेल, राशन सब कांग्रेस राज में महंगा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जनता को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है।
शिक्षा के मंदिरों में मटन-चिकन परोसने वाले अब मांग रहे जनता की रोटी का हिसाब : बिक्रम ठाकुर कहा, मौजूदा सुक्खु सरकार चाहती अपने मित्रों के मुंह में रहे मलाई, और आम आदमी के मुंह से छीन रही निवाला इंडस्ट्री मीट के परिणाम पर कर लें होमवर्क और पढ़ाई यह सरकार
पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की असल समस्याओं से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार सरकारी कार्यक्रमों में अपने मित्रों और अधिकारियों को मटन-चिकन परोसती है और हड्डियां अगले दिन स्कूली बच्चों से उठवाई जाती हैं, उनके मुंह से जनता पर ऐसे आरोप लगाना शोभा नहीं देता। ठाकुर ने कहा, “यह वही कांग्रेस है, जो खुद मलाई अपने मित्रों को परोसने में व्यस्त है और अब आम जनता के निवाले पर टिप्पणी कर रही है। दस रुपये के समोसे का बिल पांच हजार दिखा रही है, और उसे खाने वाले बिना शर्म के जनता से हिसाब मांग रहे हैं।”
पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस सरकार के समय में प्रदेश बदहाली के दौर से गुजर रहा और ऐसे तीन विधायक जिनको इंडस्ट्री का ABC नही पता वो मजे करने के लिए उद्योग मंत्री के साथ जर्मन यात्रा पर गए हैं। उन्होंने कहा इन्वेस्टर मीट में हुए MOU की जानकारी प्राप्त करके ही इस पर टिप्पणी करें। जहां भाजपा सरकार के दौरान प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपति आकर्षित हुए वहीं कांग्रेस सरकार में बिजली महँगी व सरकार द्वारा सुविधाएं न दिए जाने के बाद आज बहुत से उद्योग हिमाचल से पलायन कर गए हैं। जिससे आर्थिकी पर तो फर्क पड़ेगा ही साथ ही बेरोजगारों की फौज भी बढ़ती जा रही है।
बिक्रम ठाकुर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, तब गुप्तचर एजेंसी समोसा चोरी की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है, और उनके मंत्री और CPS जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ परोसने में व्यस्त हैं। जैसे राजा, वैसी प्रजा – मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।”
ठाकुर ने भाजपा की पहल “जनमंच” को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दिया, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान था, न कि अनावश्यक खर्च का बोझ डालना। उन्होंने कहा कि “जनमंच” जैसे कार्यक्रम ने प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में आम जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर हल करने का प्रयास किया और यह भाजपा सरकार की अनूठी पहल थी।उन्होंने बताया कि अब तक 256 जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से 55,249 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 50,000 से अधिक का समाधान हो चुका है। भाजपा के कार्यकाल में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी गई थी, जबकि कांग्रेस सरकार केवल दिखावे के कार्यों में उलझी हुई है।
भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता
बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भाजपा पर निराधार आरोप लगाने के बजाय अपने कार्यों में सुधार करें और प्रदेश की जनता की असल समस्याओं पर ध्यान दें।ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा की नीतियों पर उंगली उठाने से जनता गुमराह नहीं होगी। भाजपा ने प्रदेश में विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है, और कांग्रेस को चाहिए कि वे इस परंपरा को आगे बढ़ाएं न कि बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करें।