हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त है और इस फेल सरकार के नेता जश्न मनाने चले है। इस सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की एक बस में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो चलाकर दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। इसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी है। दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों में वीरवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो ने बस के चालक और परिचालक से तीन दिन के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते है। एक परिवार की इतनी भी क्या अंध भक्ति हो गई जिसको लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है।
सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप है, केवल मात्र योजनाओं को बंद करने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नजरिए से हिमाचल पिछड़ रहा है, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश में इतना काम करने को है पर इस सरकार को उल्टी जांच बढ़ाने का कार्य ही है। इससे हिमाचल की छवि पूरे देश भर में खराब हो रही है और इससे मुख्यमंत्री और उनके मित्र मंडली को कोई लेना देना नहीं है।