हिम न्यूज़,करसोग:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज एसडीएम कार्यालय करसोग में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम गौरव महाजन ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से स्वयं मतदान करने के साथ-साथ आमजन को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।