Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव ने आज यहां बताया कि आगामी 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस भवन, वार्नस कोर्ट (राजभवन के समीप) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा और सायं 4 बजे सम्पन्न हो जाएगा।

उन्होंने लोगों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान का आग्रह किया, ताकि जरूरतमंद मरीजों के अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके।

संजीव ने बताया कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में मरीजों व आउटसोर्स कर्मचारियों को 200 हाइजीन किट वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों तथा मरीजों की मदद के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रयास किए जाते हैं।

रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रामपुर बुशहर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लवी मैदान में लगे इस मेले में आज के दिन स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.