Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अंशदान

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) कार्यक्रम के अधिकारियों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाची मण्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग शिमला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेरा हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग मण्डी की ओर से निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,91,881 रुपये का चैक भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के योगदान गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अहम भूमिका निभाते हैं।