Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बिहार से राज्य सभा के लिए उपचुनाव के संबंध में

निम्नलिखित विवरण के अनुसार बिहार से राज्य सभा में एक आकस्मिक रिक्ति है:-

राज्‍य सदस्‍यों का नाम कारण रिक्ति की तिथि कार्यकाल
बिहार डॉ. महेन्‍द्र प्रसाद निधन 27.12.2021 02.04.2024 तक

 

  1. आयोग ने बिहार से राज्‍य सभा में हुई इस रिक्ति को भरने के लिए निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है: –
क्रम संख्‍या कार्यक्रम तिथि
  अधिसूचना का प्रकाशन 12  मई, 2022 (बृहस्‍पतिवार)
  नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मई, 2022 ( बृहस्‍पतिवार )
  नामांकन पत्रों की जांच 20   मई, 2022 (शुक्रवार)
  उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई, 2022 (सोमवार)
  मतदान की तिथि 30   मई, 2022 (सोमवार)
  मतदान का समय सुबह 09:00 बजे – शाम 04:00 बजे तक
  मतगणना 30 मई, 2022 (सोमवार) शाम 05:00 बजे तक
  तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न कराया जाएगा 01 जून, 2022 (बुधवार)

 

  1. प्रेस नोट, दिनांक 02.05.2022 के पैरा 06 में निहित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशा-निर्देश, जो कि लिंकhttps://eci.gov.in/files/file/14151-schedule-for-bye-election-in-3-assembly-constituencies-of-odisha-kerala-and-uttarakhand%E2%80%93-reg/पर उपलब्ध हैं, उनका चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान सभी व्‍यक्तियों द्वारा पालन किया जाना है।
  2. मुख्य सचिव, बिहार को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उक्त उपचुनाव कराने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के संबंध में मौजूदा निर्देशों का पालन किया जाए।