मंगलवार को प्रदेश में बारिश व तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी. कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगो को इस बारिश ने ठंडक प्रदान की है. वैसे तो मौसम विभाग इस बाबत पहले ही अलर्ट जारी किया था. राजधानी शिमला में 50 मीटर बारिश दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रिकॉर्ड को गई.
ओलों व् तेज तूफानी हवाओं के चलते रिज मैदान पर सफ़ेद चादर सी बिछ गई. इस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. किसानों व बागवानों को भी बारिश काफी लाभकारी साबित हुई. वहीँ तेज हवा चलने से फसलों को नुक्सान होने की भी संभावना जताई हैं.। कल्पा, केलांग, डलहौजी, फागू और जुब्बरहट्टी में भी बारिश हुई है।
चंबा, मंडी, सोलन ,बिलासपुर ,काँगड़ा ,ऊना,लाहुल स्पीती, किन्नौर जिले में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। चंबा में बारिश से बड़ी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ गया। इससे भरमौर-पठानकोट सहित आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
भरमौर-पठानकोट एनएच चनेड़ के पास यातायात के लिए बंद हो गया। कई भागों में ओलावृष्टि भी हुई है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में तूफान से अंधेरा छा गया।
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार से 5 मई तक प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। साथ ही अंधड़ चलने, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया है। 6 मई को कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है । 7 मई को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।