नई दिल्ली में पहले खादी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन 11 मई को

एमएसएमई मंत्री नारायण राणे 11 मई, 2022 को नई दिल्ली में पहले खादी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में एमएसएमई राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश, कपड़ा सचिव श्री यूपी सिंह और एमएसएमई सचिव श्री बीबी स्वैन उपस्थित रहेंगे।

खादी उत्कृष्टता केंद्र दिल्ली में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में स्थापित किया गया है, तथा उसकी उप-शाखायें बेंगलुरु, गांधीनगर, कोलकाता और शिलांग में हैं। इसका उद्देश्य वस्त्रों की डिजाइन तैयार करना, घरों के लिये पर्दे आदि बनाना और सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये सहायक सामग्रियों को विकसित करना है। साथ ही गुणवत्ता, डिजाइन और व्यापार के मद्देनजर वैश्विक मानकों के तहत सभी प्रक्रियाओं का पालन करना भी इसका उद्देश्य है।

खादी उत्कृष्टता केंद्र खादी के लिये ज्ञान पोर्टल विकसित करने की प्रक्रिया में है, ताकि सभी खादी संस्थानों को डिजाइन तैयार करने के लिये मार्गदर्शन किया जा सके। ज्ञान पोर्टल में डिजाइन का मार्गदर्शन किया जायेगा, जिसमें रंग, रूपरेखा, बुनाई, परत, बुनावट, प्रिंट, आकार, ताना-बाना आदि को शामिल किया गया है।