Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

तेंदुए (गुलदार ) से दशहत में मोतीचूर गांव की भगत सिंह कालोनी

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे मोतीचूर गांव की भगत सिंह कालोनी में आए दिन गुलदार देखा जा रहा, जिससे लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। मोतीचूर निवासी अजय मिश्रा अपने घर की छत पर बैठे थे।

तभी उनकी नजर घर के सामने सड़क पर घूमते गुलदार पर पड़ गयी। गुलदार पड़ोस के एक घर की बाउंड्रीवाल को फांद कर आंगन में घुसा और चहलकदमी करता रहा। उन्होंने वहां घूमते गुलदार की अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले गांव से सटी रेलवे लाइन के किनारे एक गाय ट्रेन की टक्कर से घायल हो गयी थी। घायल गाय पटरी के किनारे लेटी थी, रात को गुलदार ने उसको निवाला बना दिया।

अगले दिन गुलदार फिर से शिकार की तलाश में वहां पहुंच गया। हालांकि तब ग्रामीणों ने गाय के अवशेष को मिट्टी में दबा दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार गांव में कई कुत्तों व मवेशियों को निवाला बना चुका है, वह हर रात शिकार की तलाश में गांव की तरफ आ रहा है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।