Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

तेंदुए (गुलदार ) से दशहत में मोतीचूर गांव की भगत सिंह कालोनी

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे मोतीचूर गांव की भगत सिंह कालोनी में आए दिन गुलदार देखा जा रहा, जिससे लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। मोतीचूर निवासी अजय मिश्रा अपने घर की छत पर बैठे थे।

तभी उनकी नजर घर के सामने सड़क पर घूमते गुलदार पर पड़ गयी। गुलदार पड़ोस के एक घर की बाउंड्रीवाल को फांद कर आंगन में घुसा और चहलकदमी करता रहा। उन्होंने वहां घूमते गुलदार की अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले गांव से सटी रेलवे लाइन के किनारे एक गाय ट्रेन की टक्कर से घायल हो गयी थी। घायल गाय पटरी के किनारे लेटी थी, रात को गुलदार ने उसको निवाला बना दिया।

अगले दिन गुलदार फिर से शिकार की तलाश में वहां पहुंच गया। हालांकि तब ग्रामीणों ने गाय के अवशेष को मिट्टी में दबा दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार गांव में कई कुत्तों व मवेशियों को निवाला बना चुका है, वह हर रात शिकार की तलाश में गांव की तरफ आ रहा है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।