Breaking
राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ               मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भेंट की               सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची कुल्लू की क्रिकेट टीम               पौंग बांध बनेगा साहसिक गतिविधियों का केंद्र: मुख्यमंत्री               मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम के लिए केंद्र मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे शिमला               ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भेंट की                 प्रतिनिधिमंडल ने आज कमेटी के अध्यक्ष               कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभः मुख्यमंत्री               मुख्य संसदीय सचिव ने जल विद्युत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

तीन देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति से मिले

राष्ट्रपति   राम नाथ कोविंद ने बुधवार को  राष्ट्रपति भवन में स्लोवाक गणराज्य, सूडान गणराज्य और नेपाल के राजदूतों से मुलाकात कर उनके  परिचय पत्र स्वीकार किए। इनमे स्लोवाक गणराज्य के राजदूत रॉबर्ट मैक्सियन, , सूडान गणराज्य के राजदूत अब्दुल्ला उमर बशीर अलहुसैन और नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, हैं,

 

परिचय पत्र स्वीकार करने के बाद राष्ट्रपति ने तीनों राजनयिकों के साथ अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने राजनयिकों को उनकी नियुक्तियों पर बधाई दी और उनके देशों के साथ भारत के गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण संबंधों के बारे में और उनमें से प्रत्येक के साथ भारत के बहुआयामी संबंधों पर जोर दिया। राष्ट्रपति ने राजदूतों को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने, उनके कल्याण तथा उनके देशों के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने राजदूतों के माध्यम से उनके राष्ट्राध्यक्षों को अपने व्यक्तिगत सम्मान से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में मौजूद राजनयिकों ने भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।