हिम न्यूज़ शिमला – करवा चौथ के मौके पर राजधानी शिमला के न्यू शिमला में ज़ुम्बा क्लब द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के लिए विशेष प्रस्तुतियां रखी गई।
ज़ुम्बा क्लब की फाउंडर नीना सूद ने जानकारी देते हुए कहा कि आज कार्यक्रम में महिलाओं के लिए डांस,मॉडलिंग और सिगिंग का प्रोग्राम रखा गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
क्लब की साथी सदस्य नीलिमा मल्होत्रा ने कहा कि बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जब खुद के लिए कुछ किया जाता है। कहा कि करवा चौथ के लिए किए गए इस आयोजन में सभी ने खूब डांस किया और सभी के चेहरे की चमक इस खुशी को ज़ाहिर कर रही थी।