Breaking
करसोग में सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेला शुरू, मंडलायुक्त ने किया शुभारम्भ               कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण का मास्टरप्लान किया जायेगा तैयार               भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त               आबकारी विभाग द्वारा राजस्व एकत्रिकरण में 19 प्रतिशत की वृद्धि               ग्रामीण सड़कों के बेहतर रख-रखाव के लिए केंद्र से हिमाचल को 37.76 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रोत्साहन: विक्रमादित्य सिंह               राज्यपाल ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिवस               मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश               चुनावों के समय 300 यूनिट मुफ्त देने की गारंटी अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी : शर्मा               ट्रायल जज ने राहुल गांधी को कोर्ट में तीन बार माफी मांगने का मौका दिया : जैन               यूनिवर्सल कार्टन लागू करने के लिए कानूनी पहलुओं का किया जा रहा अध्ययन: मुख्यमंत्री

गृह मंत्री कल कोलकाता में कार्यक्रम में भाग लेंगे

गृह एवं सहकारिता मामलों के मंत्री, अमित शाह कल कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुक्ति-मातृका (‘मां के रूप में स्वतंत्रता’) में भाग लेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, जगदीप धनखड़ भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुक्ति-मातृका कार्यक्रम में प्रख्यात ओडिसी नर्तकी श्रीमती डोना गांगुली और उनकी मंडली ‘दीक्षा मंजरी’ द्वारा एक नृत्य प्रस्‍तुत किया जाएगा और प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी, सुरेन्‍द्र-सौम्यजीत का गायन होगा। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने, यहां के लोगों के गौरवपूर्ण इतिहास, संस्‍कृति और उपलब्धियों के स्‍मरण में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह एक महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है।

यूनेस्‍को द्वारा मानवता की अमूल्‍य सांस्कृतिक विरासत की सूची में बंगाल की दुर्गा पूजा को शामिल किए जाने और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के 2021-22 में मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष समारोह की पृष्ठभूमि में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार 6 मई, 2022 को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के सेंट्रल हॉल में शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।