Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

खाद्य सूचकांक मामूली बढ़त के साथ 8.88% हुआ

अप्रैल, 2021 के 10.74 प्रतिशत की तुलना में अप्रैल, 2022 के दौरान मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 15.08 प्रतिशत (अनंतिमरही। डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मार्च, 2022 में 8.71% से मामूली रूप से बढ़कर अप्रैल, 2022 में 8.88% हो गई। 

मार्च,2022 में पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में मुद्रास्फीति की ऊंची दर मुख् रूप से रूसयूक्रेन संघर्ष के बाद वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण खनिज तेल, मूल धातु, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन, खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों में वृद्धि की वजह से हुई।

 

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने अप्रैल, 2022 (अनंतिमऔर फरवरी, 2022 (अंतिमके लिए भारत में थोक मूल्य सूचकांक संख्याएं जारी कर दी है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआईके अनंतिम आंकड़े देश भर में संस्थागत स्रोतों और चुनी हुई विनिर्माण इकाइयों से प्राप्त आंकड़ों के साथ संकलित किए जाते हैं और हर महीने की 14 तारीख (या अगले कार्य दिवसको जारी किए जाते हैं। 10 सप्ताह के बाद अनंतिम सूचकांक को अंतिम रूप दे दिया गया है और अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

प्रतिक्रिया दर : अप्रैल, 2022 के लिए डब्ल्यूपीआई को 83 प्रतिशत की प्रतिक्रिया दर पर संकलित किया गया है जबकि फरवरी, 2022 के लिए अंतिम आंकड़ा 92 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर है। डब्ल्यूपीआई के ये अनंतिम आंकड़े डब्ल्यूपीआई की अंतिम संशोधन नीति के अनुसार संशोधित होंगे। यह प्रेस विज्ञप्ति, वस्तु सूचकांक तथा मुद्रास्फीति संख्या होम पेज http://eaindustry.nic.in. पर उपलब्ध हैं।