Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

केंद्रीय इस्पात मंत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट की

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने भेंट की।

यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, केंद्रीय इस्पात सचिव संजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. आर एन बत्ता भी उपस्थित थे।