Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

उपराष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा-“मैं ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

विश्व के महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक भगवान बुद्ध ने गूढ़ सत्य का उपदेश दिया। उनकी शिक्षाओं का लक्ष्य हमारे दु:खों के मूल कारण की खोज करना और सचेतन लोगों को दु:खों से मुक्त करना था।

नि:संदेह, भगवान बुद्ध और उनका ‘धम्म’ ज्ञान के प्रकाश का शाश्वत स्रोत है, जो नैतिकता, संतोष और आनंद के मार्ग पर हमारा मार्गदर्शन करता है।

आइए, इस शुभ अवसर पर हम भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए शाश्वत प्रेम, करुणा और समानता के सिद्धांतों पर चलने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करें।”